बहराइच। दहेज में कार नहीं मिलने पर पति ने तीन तलाक देकर युवती व उसके छह माह के बेटे को घर से भगा दिया। पीड़िता ने मायके में पनाह लेकर जिला महिला थाना मे पति सहित छह के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
फखरपुर थाने के मदन कोठी, मलूकपुर निवासी मुकद्दम अली ने अपनी बेटी शबनम बानो की शादी सात मई 2022 को फखरपुर निवासी इबरार अहमद पुत्र अब्दुल कदीर से की थी। शादी में काफी दान दहेज दिए जाने के बावजूद शबनम को ताना देकर मारपीट कर उत्पीड़न शुरू हो गया। शबनम से क्रेटा कार की मांग की गयी लेकिन उसने पारिवारिक हैसियत का वास्ता देकर इनकार कर दिया। आरोपी है कि पीड़िता का पति अक्सर नशे की हालत में आकर मारपीट करता था। वह तलाक देकर दूसरी शादी की धमकी दे रहा था। शबनम के गोद मे छह माह का बेटा फहद है। बेटे के बावजूद ससुराल वालों का कहर कम नहीं हुआ।
24 अक्तूबर की शाम पांच बजे ससुर, सास देवर व पति ने कार न मिलने की मांग दोहराई। शबनम के इनकार पर ससुराल वालों ने उसकी इतनी पिटाई कर दी कि वह बेहोश हो गई। होश आने पर पति ने तीन तलाक देकर उसे व उसके बेटे को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने अपने मायके आकर पनाह ली। मायके वालों ने ससुरालवालों को काफी समझाया। ससुराल वालों ने बिना कार लेकर ससुराल आने से मना कर दिया। पीड़िता ने बेटे के साथ मायके में शरण ली।
पीड़िता ने पति सहित छह लोगों के विरुद्ध जिला महिला थाना में तहरीर दी। पुलिस ने मारपीट, धमकी, उत्पीड़न, दहेज प्रतिषेध व मुस्लिम महिला, विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। महिला थाना एसएचओ शीला यादव ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
Discussion about this post