कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बुजुर्गों को जागरूक कर रही महिलाएं

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जनपद इटावा में उपायुक्त बृजमोहन के निदेशन में कोरोना महामारी (कोविड 19) से बचाव हेतु समूह की महिलाओं द्वारा अपने घर के आसपास व सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को महिलाओं ने आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने की अपील की।

जिला मिशन प्रबन्धक नन्दकिशोर साह ने बताया कि ब्लॉक रिसोर्स पर्सन एकता, रजनी और डॉली विकास खण्ड महेवा में, राधारानी भरथना में, दीपशिखा ताखा में रंगोली, वालपेन्टिंग और चार्ट पेपर के माध्यम से विधवा, परित्यक्ता, अकेली, दिव्यांग और वृद्धजन समूह की महिलाओं को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं। महिलाओं ने ग्रामीणों से सुरक्षा के लिए मास्क इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने व लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की। वहीं महिलाओं ने कोरोना महामारी में डॉक्टर, पुलिस और सफ़ाई कर्मी के कार्यों का सजीव चित्रण किया। उन्होंने कहा कि हमें इनपर गर्व है। इनकी पेंटिंग्स की सराहना यूनिसेफ टीम के भाई शैली, श्याम सुन्दर शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर अजय प्रताप सिंह, जिला मिशन प्रबन्धक, दीपेन्द्र सिंह तोमर, संतोष कुशवाहा, विप्लव भूषण द्वारा भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *