गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की आज मंगलवार को पहली पुण्यतिथि है। मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी पार्टी ने जगह-जगह सभाएं आयोजित कीं। इस मौके पर गाजियाबाद में सपा के एक कार्यकर्ता का मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में सपा कार्यकर्ता जमीन पर गिरकर फूट-फूट कर रोता नजर आ रहा है।
गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में रहने वाले समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी परवेज के घर मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के मौके पर आज श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया। सपा के पूर्व मुरादनगर अध्यक्ष महबूब अली श्रद्धांजलि सभा में जब मुलायम सिंह यादव की फोटो पर माला पहनाने के लिए चले तो वे उन्हें याद करके बेहद भावुक हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। इस वीडियो में महबूब अली मुलायम सिंह की फोटो की तरफ माला लेकर ‘नेताजी, नेताजी’ कहकर पुकारते हुए चलते हैं। इसके बाद वे फूट-फूटकर रोने लगते हैं, रोते हुए वे इतने भावुक हो जाते हैं कि जमीन पर गिर जाते हैं। यह देखकर कुछ सपा कार्यकर्ता दौड़कर उन्हें संभालते हैं और ढांढस बंधाते हुए हाथ पकड़कर जमीन से उठाते हैं। इस दौरान वहीं खड़े बहुत सारे लोग महबूब अली की हरकत देखकर हंसने लगते हैं।
हाजी परवेज ने बताया कि पहले तो उन्हें भी लगा कि शायद महबूब अली ऐसे मौके पर महज दिखावा कर रो रहे हैं, लेकिन महबूब अली काफी देर तक रोते रहे। जिसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा काफी शांत कराए जाने पर ही शांत हो पाए, जिस पर उन्हें समझ में आया कि महबूब अंसारी सच में भावुक हो गए थे।
लंबी बीमारी के बाद पिछले साल हुआ था मुलायम सिंह का निधन
देश के रक्षा मंत्री भी रहे मुलायम सिंह यादव का निधन पिछले साल 10 अक्टूबर, 2022 को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में हुआ था। मुलायम सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। निधन के समय 82 साल के मुलायम सिंह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी समस्या से पीड़ित थे। साथ ही उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत थी।