बहराइच। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रबुद्ध व भले लोग नये-नये तरीकों से समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इसी बीच महामना मालवीय मिशन के तत्वाधान में जिला मुख्यालय के प्रमुख विभागाअध्यक्षों को पं श्रीराम शर्मा आचार्य का युग साहित्य वा संघ साहित्य का वितरण शुरू किया गया है।
मालवीय मिशन के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकट ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स के अंदर आत्मविश्वास बनाये रखने व नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के लिए ही इस साहित्य वितरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि ये साहित्य ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों व अधिकारियों तक पंहुचाया जाएगा। बुधवार को पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह, अपर पुलिसअधीक्षक रवीन्द्र प्रताप सिंह व जिलाअधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को गायत्री परिवार परिव्राजक पंडित जगदीश प्रसाद मिश्र व मालवीय मिशन संरक्षक समाजसेवी अर्जुन कुमार ‘दिलीप’ के सहयोग से साहित्य वितरण कार्य प्रारंभ किया गया। प्रसाशनिक अधिकारियों ने मालवीय मिशन के इस मौलिक कार्य साहित्य वितरण की अत्यंत सराहना की साथ ही मिशन सदस्यों टीम का उत्साह वर्धन किया।