बहराइच। भारतभर में कोरोना वायरस ने अबतक 30 हजार से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। वहीँ यूपी में ये संख्या 2 हजार पार कर गई है। प्रतिदिन बढ़ते ये आंकड़े बताते है कि आमजन की जिंदगी आगामी कई दिनों तक पटरी पर नही आने वाली। उधर, लॉकडाउन खत्म होने में भी चंद दिन शेष रह गये हैं।
इसी बीच संकट की इस घड़ी में जयहिंद सामाजिक विकास मंच द्वारा पिछले कई दिनों से गरीब व असहायों को मदद करने का सिलसिला अभी भी जारी है। गुजरहना, तुलसीराम पुरवा, मोतीपुर व अन्य जगहों पर जरुरतमंदों को प्रतिदिन खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। जयहिंद सामाजिक विकास टीम के मेंबर फैजल ने कहा कि हमारी टीम लॉकडाउन के शुरूआती दिनों से ही गरीबों को पका पकाया भोजन उनके घरों पर जाकर बांटने का काम करती आ रही है। हमारी टीम अब गरीब परिवारों को चिन्हित कर गांव में लोगों को उनके घरों में जाकर राहत सामग्री किट बांटने का काम कर रही है। इस किट में चावल, नमक, आलू, तेल, मसाला पैकेट आदि बांटने का काम किया जा रहा है। फैजल ने बताया कि अबतक हमारी टीम 200 परिवारों को घर-घर जाकर राहत सामग्री दे चुकी है और आगे भी यह सराहनीय कार्य जारी रहेगा।