बहराइच। पूरे देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) के मरीजों का आंकडा बढ़ते हुए बुधवार को 30 हजार पार कर गया है। वहीँ अबतक 1 हजार मरीजों की मौत के बाद तकरीबन 7 हजार लोग स्वस्थ्य होकर घर जाकर चुके हैं। इसी बीच मिहींपुरवा ब्लॉक में बनाए गये दो क्वॉरेंटाइन सेंटर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित मास्क मरीजों को फ्री में दिए गए।
खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने मरीजों को मास्क देते हुए इसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी ताकि संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो सके। इस दौरान आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन मैनेजर शिवकुमार गुप्ता ने भी मरीजों से अधिक से अधिक मास्क उपयोग किए जाने की अपील की। ब्लॉक मिशन प्रबंधक अजय शर्मा ने बताया कि मिशन द्वारा इसके पहले 1600 मास्क निशुल्क वितरित किए जा चुके हैं। मास्क बनाने का काम जारी है। 4 हजार मास्क बनाये जा रहे जिसमें से 3 हजार मास्क बनकर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि ये मास्क मिहींपुरवा की तमाम ग्राम पंचायतों में आगामी कुछ दिनों में वितरित किए जाएंगे। वहीं ब्लॉक मशीन प्रबंधक महेश यादव ने बताया कि मास्क का उपयोग करके हम सभी जल्द ही कोरोना वायरस के संक्रमण से जीतेंगे। इस मौके पर ब्लॉक स्टाफ आशुतोष सिंह, शिव बचन एवं राजकुमार सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।