बहराइच। महामना मालवीय मिशन के तत्वाधान में इंडो-नेपाल बॉर्डर रुपैडिहा के रामपुर स्थित देवसंस्कृति ग्रामोदय इंटर कालेज में पर्यावरण बचाओं संकल्प के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर विद्यालय कैम्पस में पंचवटी प्रजाति के 1 हजार पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के एरिया आर्गेनाइजर अमरीश कुमार उपस्थित रहे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य गुरुनाम सिंह, सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमान्डेंट वी. झिनकाई एवं सीएचसी प्रभारी अर्पित श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस दौरान महामना मालवीय मिशन के निदेशक अधिवक्ता व पत्रकार संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आज़ के समय में पर्यावरण देश की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। वक्त रहते अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाएं गये तो आने वाले समय में इसके भयंकर दुष्परिणाम देशवासियों को देखने को मिलेगें। वर्तमान में पर्यावरण को संरक्षित करना हमारा परम कर्तव्य है, इसी को लेकर हम स्वतंत्रता दिवस को पर्यावरण संकल्प दिवस के रुप में मना रहे हैं।
कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों और बच्चों ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प सहयोगी संस्थाओं गायत्री परिवार, बाबा जयगुरुदेव के साथ लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमे विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओतपोत गीतों की प्रस्तुति देकर पूरे महौल को देशभक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम का संचालन समाज़सेवी अरुण पाठक ने किया व संयोजक ग्रामप्रधान चन्द्र प्रकाश मिश्रा रहे। इस अवसर पर मुद्रिका जायसवाल, पूर्व प्रधान भगवानदीन, प्राचार्य संजय श्रीवास्तव, रामगोपाल मिश्रा, मस्तराम वर्मा, नवीन पाठक, पन्ने लाल वर्मा, वरिष्ठ समाज़सेवी जगतनरायन वर्मा व अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।