बहराइच। बुधवार को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसी के तहत मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊर्रा गाँव के जय मां काली इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण किया गया साथ ही बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष संजीव गौड़ ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देने कि बात कही।
इस दौरान विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाकर उपस्थित बच्चों व युवाओं को पर्यावरण बचाने व स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। संजीव गौड़ ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण देश की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। वक्त रहते अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाएं गये तो आने वाले समय में इसके भयंकर दुष्परिणाम देखने को मिलेगें। वर्तमान में पर्यावरण को संरक्षित करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिये। विद्यालय के बच्चों ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस सुअवसर पर संजीव गौड़ के साथ सत्यनारायण गुप्ता, अमित चौहान व भारी संख्या में अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।