बहराइच। बन आगा खां फाउन्डेशन के बैनर तले जिले के 100 स्कूलों में संचालित स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के शुभारम्भ पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम माला श्रीवास्तव ने संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के टूलों के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को आम जनता तक पहुँचाया जाये। इससे बच्चों व समुदाय में स्वच्छता व्यवहार व साफ-सफाई की आदतों का विकास होने से स्वच्छता के प्रति लोगों की सोच में परिवर्तन लाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि संस्था द्वारा प्रस्तावित कार्यों जैसे स्कूल प्रांगण में हाँथ धुलाई प्लेटफार्म का निर्माण, शौचालयों का जीर्णोद्धार, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाल स्वच्छता समितियों के गठन तथा शाला प्रबंधन समितियों की क्षमता में वृद्धि के माध्यम से स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय में बच्चों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के साथ-साथ उनकी मानिटरिंग भी की जाए जिससे बच्चों में होने वाले सुधारों की जानकारी हो सके। आगा खां फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह द्वारा बताया गया कि स्कूल शिक्षा स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता को बढ़ाना है ताकि स्कूलों में स्वच्छता और प्रचार पाठ्यक्रम को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकें।
इसके साथ ही विद्यालय प्रबन्धन समिति की क्षमता को बढ़ाया जायेगा ताकि वह स्वच्छता की योजना बनाने और विद्यालय में स्वच्छता को प्राथमिकता देने में बेहतर तरीके से सहयोग कर सकें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल कुमार, डीपीआरओ केबी वर्मा, डीसीपीएम मो। रासिद, कार्यक्रम प्रबन्धक उत्तर प्रदेश जुल्फिकार खां, राज्य कार्यक्रम समन्वयक कृपाशंकर यादव, स्कूल शिक्षा स्वच्छता कार्यक्रम की समन्वयक श्रुति पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।