बहराइच। स्वतंत्रता दिवस को लेकर खतरे को देखते हुए इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल के 42वें बटालियन के उप कमांडेंट शैलेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भरात-नेपाल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सोमवार सुबह रुपईडीहा ड्यूटी पर तैनात सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगुआर ने सीमा पर नेपाल के आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवानों के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग की। इस पेट्रोलिंग में नेपाल के आर्म्ड पुलिस फोर्स के उपनिरीक्षक शिवकुमार ओली अपने 5 जवानों के साथ सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगुआर ने सीमा पर नो मैंस लैंड पर स्थित कई फिल्मों की देखरेख करते हुए संयुक्त पेट्रोलिंग की। इसके अलावा एक्सरे बैगेज ईनर विजन स्केनर मशीन की सहायता से भी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेकिंग सघन रूप से जारी रहेगी, चप्पे-चप्पे पर एसएसबी के जवान तैनात रहेंगे।