बहराइच। बाढ़ की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि गत वर्ष बाढ़ के दौरान जनपद में बहुत ही सराहनीय कार्य हुआ था जिसे अन्य जनपदों में भी रोल मॉडल के रूप में लागू किया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि पिछले वर्ष में हुए अच्छे कार्य से प्रेरणा लेते हुए इस वर्ष और भी बेहतर कार्य करने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को त्वरित राहत उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। उन्होंने सुझाव दिया कि बाढ़ क्षेत्रों में लगायी गयी नावों को जिला प्रशासन द्वारा अपनी देख-रेख में संचालित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि शहर में नालों की समुचित साफ-सफाई करा दी जाए ताकि नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या न रहे। इस दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन पूरी गम्भीरता, संवेदनशीलता और तत्परता से पीड़ित व्यक्तियों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सभाराज, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी व उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।