बहराइच। घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से आधा दर्जन विद्यालय बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए हैं। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है। विद्यालयों के अंदर बाढ़ का पानी भर गया है जिससे उनको मध्यान भोजन भी नहीं मिल पा रहा है। बैराज द्वारा पानी से पिपरा,पिपरी,कायमपुर, जोगा पुरवा, अटोडर,मेला पुरवा के विद्यालय बुधवार को बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गए।
बता दें कि घरेहरा नकदिलपुर (अटोडर) विद्यालय में बाढ़ का पानी करीब 2 फीट से ऊपर भरा हुआ है। इस स्कूल में किसी तरह छात्र आए तो शिक्षक मनोज कुमार मोबाइल पर बात करते रहे। पानी होने की वजह से न तो यहां बच्चों के बैठने की व्यवस्था थी और न ही मध्याहन भोजन की। जब इस संबंध में फखरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि विद्यालयों के शिक्षकों को पहले ही सूचना दे दी गई थी कि विद्यालय तटबंध पर चलेंगे। अगर फिर भी लापरवाही कि गई है तो कार्यवाही जाएगी।