बहराइच। एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने मंगलवार को कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र अन्तर्गत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुजौली का निरीक्षण किया। सुबह 9 बजे एसडीएम कीर्ति प्रकाश कस्तूरबा विद्यालय पहुंच गये। यहाँ एसडीएम ने विद्यालय भवन, ड्रेस, स्टेशनरी, भोजन व्यवस्था, जेनरेटर , अग्निशमन यंत्र, पेय जल, क्रीड़ा सामग्री, शिक्षक उपस्थिति आदि की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में आकर यहाँ के भोजन पानी ड्रेस स्टेशनरी शिक्षण व्यवस्था की जाँच की गई है। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालयों में गद्दे व चादर काफी समय पहले टेंडर प्रक्रिया के तहत खरीदे गये थे जो अब काफी पुराने हो गये हैं। एसडीएम ने बीएसए से वार्ता कर नये चादरो व गद्दो की तत्काल व्यवस्था कराने की बात कही है।