बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अन्तर्गत वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए मानसून सत्र में संचालित हो रहे पेट्रोलिंग कार्य की ज़मीनी हकीकत जानने के लिए दुधवा टाईगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर रमेश कुमार पाण्डेय ने विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने वन्य जीव प्रभाग अन्तर्गत बिछिया, निशानगाढ़ा, धर्मापुर, मुर्तिहा, उर्रा गाँव सहित ककरहा एवं मोतीपुर रेन्ज का भ्रमण कर विभागीय अधिकारियों की हौसला अफजाई के लिए पैदल गश्त किया। इसके अलावा अवैध घुसपैठ में पकड़े गए संदिग्ध नरेंद्र पुत्र हेम सिंह से पूछताछ कर उसको जेल भेजने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पाण्डेय ने प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट को निर्देश दिया कि मानसून सत्र में वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रूप से सघन पेट्रोलिंग की जाये। इस अवसर पर प्रभागीय अधिकारी कतर्नियाघाट जीपी सिंह, वन्य जीव प्रतिपालक गिरिजापुरी यशवंत, डब्लूडब्लूएफ उत्तर प्रदेश शाखा के प्रमुख डॉ मुदित गुप्ता, क्षेत्रीय वनाधिकरी धर्मापुर रामशंकर सिंह, वन दरोगा मोहम्मद अशफाक खान समेत विभिन्न क्षेत्रों के फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे।