बहराइच। प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं की समीक्षा के लिए ब्रहस्पतिवार देर शाम शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान डीएम माला श्रीवास्तव ने धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि विशेष प्रयास कर ज्यादा से ज्यादा किसानों को कार्ड का लाभ मिले। इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस, चौपालों तथा शिविर के माध्यम से इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए चयनित लाभार्थियों को केसीसी लाभ दिलाया जाए।
उप निदेशक डॉ सिंह ने बताया कि अगस्त तक 9434 पात्र कृषकों से आवेदन-पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें बैंक द्वारा 8714 को स्वीकृति प्रदान कर 7420 रू। किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डॉ आरके सिंह, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी शैलेष कुमार मौर्य व् सम्बन्धित बैंक प्रबन्धक मौजूद रहे।