नानपारा। रुपईडीहा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरसात के पानी से पूरी तरह जलमग्न हो गया है। जल भराव के कारण संक्रमण से मरीजों और आसपास रहने वाले लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए। वहीँ केंद्र के प्रभारी अर्चित श्रीवास्तव से ने बताया कि सीएमओ को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है, जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी।