बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िये लगातार ग्रामीण और मासूम बच्चों को निशाना बना रहे हैं। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को बहराइच के दौरे पर पहुंच रहे हैं। भेड़िए के हमलों से प्रभावित महसी तहसील का हवाई निरीक्षण करने के साथ ही मुख्यमंत्री पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। प्रशासन की ओर से उनके आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सीएम योगी रविवार को हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:30 बजे सिसैया चूरामणि स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे। यहां पर भेड़ियों के हमले से प्रभावित परिवारों से भेंट करने के बाद वन विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों पर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। सीएम योगी के दौरे से पहले शनिवार को महसी विधायक सुरेश्वर सिंह और एसपी वृन्दा शुक्ला ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
नौ बच्चों समय 10 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें की जनपद में करीब 2 महीने में आदमखोर भेड़ियों ने नौ बच्चों को अपना निवाला बना लिया। इसके अलावा एक अन्य वयस्क की भी भेडिए के हमले में मौत हुई थी। इसी तरह आदमखोर भेडिया द्वारा 50 लोगों पर हमला किया गया और भेड़िए के हमले के चलते लोग घायल हो गए। मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से 5-5 लाख की सहायता राशि दी जा चुकी है जबकि 5400 रुपये हर घायल व्यक्ति के खाते में भेजा गया है।