मिहींपुरवा(बहराइच)। गणेश चतुर्थी के अवसर पर रखे गए भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार की देर शाम सम्पन्न हुआ। गायघाट की सरयू नदी पर विशेष पूजा के बाद गणेश के प्रतिमा का विसर्जन किया।
नगर पंचायात मिहींपुरवा के आजाद नगर स्थित श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा शनिवार से चल रहे भव्य गणेश पूजा में मंगलवार को विशाल भंडारा व रंगोली प्रतियोगिया के आयोजन में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद देर रात तक बप्पा के भजन समेत अन्य कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं बुधवार शाम 4 बजे पूरे इलाके में भ्रमण के साथ बप्पा की मूर्तियों का विसर्जन गायघाट के सरयू तट पर कर दिया गया। गणपति बप्पा मोरया और अगले बरस तुम जल्दी आना… के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए जमकर डांस किया। विसर्जन के दौरान मोतीपुर पुलिस ने सुरक्षा की कड़ी निगरानी रखी।
इस अवसर पर श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति अध्यक्ष रवि प्रकाश मदेशिया, उपाध्यक्ष संतोष पोरवाल, अभय मदेशिया, सह महामंत्री भास्कर सिंह, कोषाध्यक्ष विनय सोनी, सहकोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, शुभम सोनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।