आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई है। पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 14 लोगों ने थाने में सामूहिक रूप से अपने इस कृत्य पर माफी मांगी।
बुलंद दरवाजे के पास बस्ती में लोग तहरा गेट से ताजिया लेकर कर्बला की ओर जा रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के जमकर नारे लगाएफिलिस्तीन इस घटना का एक मिनट और 5 सेकंड का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो उसने जांच की। जांच-पड़ताल में पुलिस ने आरोपियों के नाम-पता और कामकाज की जानकारी भी इकट्ठा की। सारी जानकारियां जमा करने के बाद पुलिस ने एक-एक कर 14 लोगों को पकड़ लिया।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि शांतिभंग के तहत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने थाने पर सामूहिक रूप से माफी मांगी और संकल्प लिया कि भविष्य में इस तरह का कृत्य कभी नहीं करेंगे। पुलिस ने उनके माफीनामे का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।