बाँदा। उत्तर प्रदेश के बाँदा में एक फेसबुक के जरिये दोस्ती युवती को भारी पड़ गई। प्रेमी युवती का इलाज कराने के बहाने आगरा ले गया। वहां से उसे दुबई भेजा और फिर बेच दिया। अदालत ने युवती के पिता की याचिका पर दुबई के दंपती सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं युवती दंपती के बेटे की हत्या में फांसी की सजा होने पर दुबई की जेल में है।
मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली निवासी शब्बीर खान ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी शहजादी (33) आग में जल जाने के कारण दिव्यांग हो गई थी। वह बांदा रोटी बैंक नामक संस्था में जुड़कर समाजसेवा का कार्य करती थी। फेसबुक के जरिये आगरा का युवक उजैर पुत्र मतलूब उसके संपर्क में आया और नवंबर 2021 को इलाज कराने के नाम पर बेटी को अपने शहर ले गया।
वहां उसका वीजा बनवाया और बहला फुसला कर दुबई में रह रहे आगरा निवासी दंपती फैज अहमद व नादिया के पास भेजकर उसे दंपती के हाथों बेच दिया। उजैर ने बेटी के गहने, दिव्यांग कार्ड, एटीएम आदि अपने पास रख लिए। बेटी का बैंक में जमा सारा पैसा, दिव्यांग पेंशन आदि एटीएम से निकाल ली। उधर, दुबई में कुछ दिन बाद फैज के सात वर्षीय बेटे की गलत इलाज के कारण मौत हो गई। फैज ने बेटी को हत्या के मामले में फंसा दिया। वहां की अदालत ने बेटी को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है। वह मौजूदा समय में जेल में है।
जेल में बंद शहजादी ने फोन पर कहा कि अब्बा मुझे बचा लो, मैं निर्दोष हूं। ये लोग मुझे फांसी पर चढ़ा देंगे। चाहे किसी की मदद लो। प्रधानमंत्री मोदी से कहिए कि भारत की निर्दोष बेटी पुकार रही है। शहजादी को अक्टूबर में हत्या के जुर्म में फांसी होनी है।
मानव तस्करी सहित धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
फेसबुक के जरिए प्रेम जाल में फंसाकर युवती को दुबई में बेचने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है। इनमें दो आरोपी दुबई के हैं। शब्बीर खान की तहरीर पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शब्बीर खान के अधिवक्ता अभिसार दीक्षित ने बताया कि सीजेएम बांदा भगवान दास गुप्ता ने शब्बीर खान के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए इस मामले को गंभीर अपराध माना और मटौंध थाना पुलिस को मानव व्यापार, धोखाधड़ी आदि गंभीर धाराओं में दंपति फैज उसकी पत्नी नादिया, फैज की मां अंजुम सहाना और प्रेमी उजैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं।