बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र में तीन युवतियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे एक लड़की सहित पांच लोग घायल हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छह लोगों को हथियार सहित गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन युवतियां बाइक से कपड़ा खरीदने के लिए बाजार जा रही थी। तभी बाजार में मांस की दुकान चलाने वाले सलमान और असलम ने लड़कियों से छेड़छाड़ की। जब लड़कियों को बचाने के लिए उनके परिवार और गांव के अन्य लोग पहुंचे तो हमलावर अपनी दुकान से मांस काटने वाली छुरियां व धारदार हथियार ले आए और हमला कर दिया। इस घटना में एक लड़की और चार युवक घायल हो गये जिन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है तथा एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी होने पर एएसपी ग्रामीण डाॅ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कोतवाली आकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने बोधवा निवासी सलमान, असलम, हलीम, कलीम उर्फ इब्राहीम, मुबारक, रहीस, निजाम, अबरार और शमशेर पर एससीएसटी एक्ट, छेड़खानी, जानलेवा हमला, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। हमलावरों में से सलमान, असलम, इब्राहिम, हलीम, गुलफान सहित छह लोगों को ककरी मोड़ के पास से सोमवार की सुबह दो चाकू, बोगदा, तीन डंडा सहित गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तफ्तीश में नौ नामजद अभियुक्तों के अलावा तीन और हमलावरों की पहचान की गयी है। अन्य आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार किये जाएंगे। वहीं दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण घटना की संवेदनशीलता के मद्देनजर इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा फिलहाल क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।