कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
गुरसायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन, गर्दाबाद निवासी तनवीर खान का पुत्र हसन (10), इसी मोहल्ले के सहीम खान के अब्दुल्ला (12), सुहेल खान के पुत्र शादान हुसैन (12) और मुबीन हुसैन के पुत्र जुनैद हुसैन (13) के साथ सोमवार करीब तीन बजे पास में स्थित तालाब में नहाने गया था। पास में मवेशी चरा रहे लोगों के मना करने के बाद भी चारों तालाब में नहाने लगे। तभी चारों बच्चे गहराई में चले गए और डूबने लगे।
मवेशियों को चरा रहे लोगों ने तालाब में कूद कर उन्हें बचाने का प्रयास किया। किसी तरह चारों बच्चों को एक-एक करके निकाला गया। लेकिन तब तक चारों की सांसें टूट चुकी थीं। लोगों ने उनके पेट दबाकर पानी निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। हादसे की जानकारी मिलते ही चारों के परिवार में कोहराम मच गया।
एक दूसरे को बचाने में हुआ हादसा
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि चारों बच्चे एक दूसरे के बेहद करीबी दोस्त थे। चारों एक दूसरे के साथ ही हमेशा खेलते हुए नजर आते थे। घर वालों द्वारा संभावना जताई गई कि तालाब में नहाते समय एक दूसरे को बचाने के चक्कर में ही चारों के डूब कर मौत हुई होगी।
सूचना पर डीएम शुभ्रांत शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनंद, छिबरामऊ एसडीएम उमाकांत तिवारी, सीओ सदर कमलेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने मौके की जानकारी की और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। डीएम ने पीड़ित परिवारों को दैवीय आपदा कोष से चार-चार लाख रुपये की मदद देने का भरोसा दिलाया।