लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिजनों से गाली-गलौज करना और जान से मारने की धमकी देना एक स्थानीय कांग्रेसी नेता व जिला पंचायत सदस्य को भारी पड़ गया। पुलिस ने मुख्यमंत्री के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचूर यमकेश्वर हाल निवास कोटद्वार निवासी शैलेश बिष्ट ने मामले में गत कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने कहा कि वह आर्मी में हैं और वर्तमान में कोटद्वार में उनकी तैनाती है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवाण ने उनके परिवार के खिलाफ गत 16 जून को फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड की। उसका विरोध करते हुए उन्होंने जब आरोपी को फोन कर पोस्ट हटाने के लिए कहा तो उसने फोन पर ही गाली-गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
घटना के 25 दिन बाद आरोपी ने उन्हें दोबारा कॉल कर उनके परिवार वालों को फिर से गाली दी थी। आरोप है कि इतना सबकुछ करने के बाद भी जब आरोपी का मन नही भरा तो उसने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इस दौरान आरोपी ने उन्हें भी मारने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी नीलकंठ इलाके में पहले भी इस प्रकार की हरकतें कर चुका है। उन्होंने कहा कि उनके पास आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग भी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शैलेश बिष्ट की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।