बहराइच। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद के बाद बेटे ने पिता पर फावड़े से हमला कर दिया। घटना में बुजुर्ग पिता की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने तहकीकात कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है।
क्षेत्र के फुटहा जगन्नाथपुर ग्राम के रहने वाले राम विलास के खेत में धान की रोपाई हो रही थी। इसी दौरान पुत्र राम सुख से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक पिता ने कहा कि खुरपा पीट लें, धार लगने में कितना समय लगेगा। इसी बात को राम विलास ने बेटे को लताड़ा। कुछ देर बाद दोनो घर लौट आए। रामविलास घर पर बैठे थे तभी उनके बेटे ने उन पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर मौके से फरार हो गया। बुरी तरह घायल राम विलास को परिजन जब तक अस्पताल ले जाते उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना गांव के लोगों ने नवाबगंज पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के पोते नीतीश यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।