लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस बार करीब 26 लाख मतदाताओं बढ़े हैं। कुल वोटर्स की संख्या 15.30 करोड़ हो गई है। मंगलवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नवदीप रिणवा ने आगामी चुनाव और मतदाता सूची के बारे में पूरी जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2024 तक जो भी व्यक्ति 18 साल की आयु पूरी कर चुका है। उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। इसका डाटा सभी मान्यता प्राप्त पॉलिटिकल पार्टियों को दे दिया गया है। हमने सभी राजनीतिक दलों से कहा था कि बूथ लेवल के अपने कार्यकर्ताओं को हमारे साथ भेजें। ताकि वोटर लिस्ट में सहयोग लिया जा सके। साथ ही सूचीवार तरीके से डाटा तैयार किया जा सके।
18 मंडलायुक्तों को रोल प्रेक्षक बनाया गया
नवदीप रिणवा ने बताया, “प्रदेश में कुल 1 लाख 62 हजार 12 मतदेय स्थल हैं। इस बार सभी 18 मंडलायुक्तों को रोल प्रेक्षक बनाया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 6 अलग-अलग तारीख रखी गई थी। इससे लोगों को जोड़ने के लिए 4, 5, 25,26 नवंबर और 2, 3 दिसंबर तक अभियान चला।
बता दें लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे भारत निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से शुरू किया था।