बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में राम मंदिर और धर्म विशेष पर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ विवादित वीडियो शूट करने वाले दो और युवकों को पकड़ा गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया में 25 जनवरी को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक बातें कर रहा था। साथ में धर्म विशेष को गाली दे रहा था। युवक ने मंदिर तोड़कर बाबरी बनाने की बात भी कही। वीडियो वायरल होने पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धामपुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तहरीर के आधार पर धामपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय के रहने वाले इरशाद पुत्र अब्दुल्ला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस हिरासत में पूछताछ में वीडियो बनाने वाले दो और आरोपियों के नाम बताए। पुलिस ने दोनों आरोपी अजमल और भूरे को भी गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपी धामपुर के मोहल्ला नई सराय निवासी इरशाद पुत्र अब्दुल्ला, अजमल पुत्र असगर और भूरा पुत्र शहजाद है। पुलिस पूछताछ में इरशाद ने बताया कि अजमल और भूरा की छत पर पहुंच कर उन्होंने आपत्तिजनक वीडियो को तैयार किया। इसके बाद वायरल करने का प्लान बनाया। अजमल और भूरा ने वीडियो बनाई जबकि इरशाद ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। बाद में उन्होंने इस आपत्तिजनक वीडियो को इरशाद की फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ धारा 153 ए/295ए/505 (1) सी 502 व आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।तीनों को जेल भेज दिया गया है।