बहराइच। कोतवाली देहात में सोमवार रात सिपाही पानी पीने के लिए कुर्सी से उठा तभी वह जमीन पर गिर गया। उसे साथी पुलिसकर्मी जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोरखपुर जनपद के थाना गीडा अंतर्गत ग्राम पंचायत एकला बाजार निवासी शिव रतन मौर्य (36) पुत्र हरिश्चंद्र मौर्य मुंशी के पद पर तैनात था। उसकी तैनाती कोतवाली देहात में थी। वो 2011 बैच का सिपाही था। उनके साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि सोमवार को शिव रत्न की नाइट शिफ्ट थी। रात करीब 11 बजे वह कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात थे। दो कॉन्स्टेबलों के साथ वह भी कुर्सी पर बैठे थे। तभी उन्होंने कहा कि पानी पीना है। इस पर कॉन्स्टेबल पानी देने के लिए उठने लगे, तो उन्होंने कहा कि मैं खुद पानी ले लूंगा। ये सुनकर कॉन्स्टेबल बैठ गए। फिर शिव रत्न उठे और पहला कदम बढ़ाते ही उनके सीने में तेज दर्द उठा। जब तक सिपाही कुछ समझ पाते, तब तक वह लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गए।
इसके बाद रात 11 बजे पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शहीर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही की मौत की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल में एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी नगर, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया और कोतवाल ब्रह्मा गौड़ समेत अन्य पहुंचे।
वहीं सिपाही की मौत की सूचना जैसे ही परिवार को मिली, तो घर में कोहराम मच गया। मंगलवार को परिवार के लोग रोते-बिलखते यहां पहुंचे। जहां पुलिस अफसरों ने पार्थिव शरीर को सलामी देने के परिवार वालों को शव सौंप दिया। हेड कॉन्स्टेबल की गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका एक बेटा 3 साल का है।