अयोध्या। नए वर्ष में जनवरी महीने में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए दिन-रात मेहनत जारी है। इस बीच अयोध्या जंक्शन का नाम बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद रेलवे ने फैसला लिया है।
21 दिसंबर को अयोध्या दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या रेलवे स्टेशन के निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से स्टेशन का नाम अयोध्या धाम करने की बात कही थी। लखनऊ मंडल के पीआरओ विक्रम सिंह ने इसकी पुष्टि की है। इससे पूर्व भी सांसद लल्लू सिंह की पहल पर रेलवे ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया था। सांसद ने कहा कि अयोध्या जंक्शन को अब अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। वर्ष 2047 तक विकसित भारत की अवधारणा को धरातल पर उतारने के लिए प्रधानमंत्री ने विकास की रश्मि से देश के प्रत्येक कोने को प्रकाशित किया है।
पीएम मोदी करेंगे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है और 1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करें।
30 को दिल्ली-अयोध्या के बीच उद्घाटन उड़ान
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे। इसी दिन उद्घाटन उड़ान अयोध्या और दिल्ली के बीच शुरू होंगी। सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 11 बजे दिल्ली से चलकर 12.20 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगी। यह दोपहर 12.50 बजे फ्लाइट दिल्ली से प्रस्थान करेंगी। यह 2.10 बजे दिल्ली पहुंचेंगी।