बहराइच। कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार सुबह डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि लगभग 25 यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
गुजरात के राजकोट से लगभग 60 यात्रियों को लेकर डबल डेकर बस बलरामपुर जा रही थी। बस बहराइच के धरसवा के पास पहुंची तभी बलरामपुर से चावल लादकर बहराइच आ रहे ट्रक की उससे भिड़ंत हो गयी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। थोड़ी देर में आस-पास के लोग जुट गए। फिर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में गिलौला सीएचसी में भर्ती करवाया। एक घायल बच्चे को डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया।
बस और ट्रक में टक्कर इतनी भीषण हुई कि दोनों वाहन एक दूसरे में घुस गए। दोनों वाहनों को अलग करने के लिए जेसीबी बुलाया गया। उसके बाद वाहनों को अलग किया गया है। घटना की सूचना पर डीएम मोनिका रानी और एसपी प्रशांत वर्मा मौके पर पहुंचे।
एसपी ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान देवरिया निवासी ट्रक चालक पप्पू (40), बस में सवार श्रावस्ती के कबीर नगर निवासी महबूब (35) और गोंडा निवासी रामराज (38) की मौत हुई है।