बहराइच। जरवल के ग्राम भदौड़ी में उद्यान विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से आयोजित 100 किसानों का एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में ब्रहस्पतिवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अन्य लोगों के साथ पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा देश में नीति आयोग का गठन कर पूरे देश का सर्वे कराकर सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से अति पिछड़े जनपदों का चयन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के बहराइच सहित 08 जनपद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में कृषि कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के अन्यन्त पिछड़े 25 ग्रामों में ग्राम भदौड़ी का चयन होने से इस क्षेत्र का विकास तेज़ी के साथ हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि गांव के आँगन में ही कृषि व उसके अन्य सहयोगी विभागों द्वारा औद्यानिक खेती, गन्ना, पशुपालन, रेशम कीट पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन इत्यादि की नवीनतम् तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराये जाने से जहाँ इस क्षेत्र का विकास तेज़ी के साथ होगा वहीं किसानों को आत्मस्वावलम्बी बनने तथा अपनी आय को दोगुना करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा औषधीय फसलों पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।
वहीं इस अवसर पर विधानसभा कैसरगंज संयोजक गौरव वर्मा ने किसानों का आव्हान किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा संचालित मुख्यमंत्री फलोद्यान व मुख्यमंत्री वृक्ष धन योजना के तहत अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर अपनी आय को बढ़ाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी सहयोग प्रदान करें। उन्होंने किसानों को कृषि फसलों के साथ अधिक से अधिक औद्यानिक फसलों की खेती कर अपनी आय में इज़ाफा करने का सुझाव दिया।
इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ ओपी वर्मा ने किसानों को जानकारी दी कि कृषि किसानों के प्रक्षेत्र पर प्रदर्शन कार्यक्रम कराये जायेंगे तथा किसानों को उनके घर बैठे खेती की नवीनतम् तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र हमेशा तत्पर रहेगा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जगत नरायन तिवारी सहित अन्य गणमान्यजन, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।