बहराइच। पूर्व माध्यमिक विद्यालय शरदपारा में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने ब्रहस्पतिवार को दीप प्रज्ज्वलित कर निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, ड्रेस, बैग वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ प्राथमिक विद्यालय के 200 बच्चों को बैग, जूता-मोजा, ड्रेस व पुस्तक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 109 बच्चों को उक्त सामान वितरित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को बाल संसद की शपथ दिलायी कि ‘‘बाल संसद सदस्य के रूप में हम सभी यह शपथ लेते हैं कि बिना किसी भेदभाव के हम अपना कार्य पूरी ईमानदारी व सच्चाई के साथ करेंगे, हम अपने विद्यालय व समुदाय को शिक्षित, सुन्दर व स्वच्छ बनाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे’’।
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा केन्द्र व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बच्चों के ड्रेस में बदलाव के साथ उनके लिए जूते, मोजे व स्वेटर का भी प्रबन्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सारी कवायद के पीछे सरकार की यही मंशा है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में किसी प्रकार की हीन भावना न पैदा हो।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश सभी का है, और इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। देश में स्वच्छता लाने के लिए सरकार द्वारा प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगा दी गयी है, इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि स्वयं को प्रतिबन्धित प्लास्टिक के उपयोग से दूर रखें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने अन्य अतिथियों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा जिला मंत्री सुबेद वर्मा, समाजसेवी राजेन्द्र सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।