नई दिल्ली। देश भर की यूनिवर्सिटीज में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है और नया सत्र शुरू भी हो रहा है। इस बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित कर दिया है। यूजीसी ने कहा है कि फर्जी घोषित किए गए फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट में दिल्ली के सबसे अधिक आठ संस्थान हैं, यूपी के चार संस्थान शामिल हैं।
यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने कहा संज्ञान में यह आया है कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं। ऐसे विश्वविद्यालयों की तरफ से प्रदान की गई डिग्री न तो मान्यता प्राप्त होगी और न ही उच्च शिक्षा या रोजगार के उद्देश्य से मान्य होगी। इन विश्वविद्यालयों को डिग्री देने का कोई अधिकार नहीं है। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार का कहना है कि फर्जी विश्वविद्यालयों की पहचान करना और छात्रों को उनके बारे में सूचित करना यूजीसी की एक आवश्यक जिम्मेदारी है। यह सक्रिय उपाय छात्रों को संभावित नुकसान से बचाता है, शैक्षणिक मानकों को कायम रखता है और भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में विश्वास को बढ़ावा देता है।
उन्होंने कहा कि यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की सूची यूजीसी पोर्टल पर उपलब्ध है। यूजीसी के अलर्ट से छात्रों को फर्जी संस्थानों की धोखाधड़ी से बचाया जा सकता है। यूजीसी ने सेशन शुरू होने से पहले ही छात्रों को आगाह किया है कि फर्जी संस्थानों के जाल में न फंसे और किसी भी विश्वविद्यालय के बारे में यूजीसी की वेबसाइट www.ugc.ac.in से जानकारी ली जा सकती है। अगर कोई संस्थान यूजीसी नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो इस बारे में ugcampc@gmail.com पर शिकायत की जा सकती है। यदि छात्रों को किसी भी विश्वविद्यालय की स्थिति के बारे में संदेह है तो उन्हें यूजीसी की वेबसाइट पर जांच करनी होगी।
दिल्ली की इन यूनिवर्सिटीज को घोषित किया गया फर्जी
दिल्ली में आठ फर्जी विश्वविद्यालय हैं। जिनमें अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान, कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज, संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, व्यावसायिक विश्वविद्यालय, एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान, स्व-रोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय शामिल हैं। इसके अलावा यूजीसी की तरफ से आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय) को फर्जी घोषित किया गया है।
यूपी की इन 4 विश्वविद्यालयों को घोषित किया गया फर्जी
आयोग की तरफ से यूपी की चार विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है। जिनके नाम क्रमश: गांधी हिंदी विद्यापीठ, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय) और भारतीय शिक्षा परिषद। इसके अलावा यूजीसी की तरफ से कर्नाटक, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल की भी कुछ यूनिवर्सिटीज को फर्जी घोषित किया गया है।