नानपारा (बहराइच)। नानपारा कस्बे के लक्षमना कब्रिस्तान के निकट तालाब में मंगलवार शाम नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिली तो कोहराम मच गया। सूचना पर परिवार ने मौके पर पहुंचे तीनों के शव को बाहर निकाला। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
नानपारा कोतवाली के कहारन टोला निवासी गोलू (8) पुत्र मुबारक, कुसबंधियनपुरवा निवासी बादल (6) पुत्र दिनेश, अमित (6) पुत्र बबलू मंगलवार शाम चार बजे लक्ष्मना कबिस्तान के निकट तालाब में नहाने गए थे। यह तीनों बच्चे नहाते हुए अत्यधिक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। साथ गए अन्य बच्चों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी गहरा होने से तीनों डूब गए। तीनों बच्चों के डूबने पर साथी रोते बिलखते घर पहुंचे और घटना बताई। जिसके बाद परिजन और ग्रामीण तालाब किनारे पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों ने तालाब को खंगालना शुरू किया तो तीनों के शव बरामद हुए।
जानकारी मिलते ही नगर पालिकाध्यक्ष अब्दुल मोहिद ने पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर सांत्वना दी। हादसे की भनक लगते ही राजस्व महकमे के अफसर अमले सहित मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने इनकार कर दिया। गोलू के पिता मुबारक, बादल के पिता दिनेश व अमित की माता कांची ने कोतवाली में देकर विधिक कार्रवाई न करने व अंतिम संस्कार करने की तहरीर दी। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।