कैसरगंज। कैसरगंज कस्बे में गुरुवार रात एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक (डंपर) ने सवारियों से भरी टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर लोग से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृत लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी निवासी मंशाराम की बेटी का विवाह कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के रुकनापुर गांव से तय हुआ था। गुरुवार को तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंशाराम रिश्तेदार और परिवार के लोगों के साथ रूकनापुर गांव ऑटो से गया था। तिलक कार्यक्रम निपटाने के बाद सभी रात में वापस लौट रहे थे। रात एक बजे के आसपास सभी ऑटो सवार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली के मदनी हॉस्पिटल के सामने पहुंचे। तेज रफ्तार में डंपर ने ऑटो को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें लड़की की बहन भी शामिल है। जबकि 10 लोग घायल हुए हैं।
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। कोतवाल दद्दन सिंह, सीओ कमलेश सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल भी पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वारदात के बाद डंपर चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
हादसे में मरने वालों की शिनाख्त भगवान प्रसाद (48) निवासी लाला पुरवा थाना हुजूरपुर, अनिल (15) निवासी ग्राम अहिरन पुरवा, खुशबू (35) निवासी अहिरन पुरवा, जयकरन (40) निवासी लाला पुरवा, हरिश्चंद्र (45) निवासी लाला पुरवा की मौत हो गई। हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने घटना के बाद अधिकारियों को तत्काल स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया। साथ ही हादसे में घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं।