बहराइच। बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार जाइलो कार बाइक सवारों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार शिक्षिका-शिक्षक और जाइलो सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गयी। हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हैंघायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हादसे का मंजर देख प्रत्यक्षदर्शियों के दिल दहल उठे।
बाराबंकी जिले के सिद्धौर कोठी निवासी शिक्षिका क्षमारानी (30) की तैनाती जरवल ब्लॉक के बिराहिमडीह में है। गुरुवार की दोपहर शिक्षिका हुजूरपुर प्रथम में तैैनात बाराबंकी के कोटवा इनायत निवासी शिक्षक रोहित कुमार वर्मा (31) के साथ घर वापस जा रही थी। इसी दौरान बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर जरवलरोड थाना क्षेत्र के चुरईपुरवा के पास इनकी बाइक में सामने से आ रही तेज रफ्तार जाइलो कार ने टक्कर मार दी।
हादसा इतना जोरदार था, कि बाइक और बाइक पर सवार शिक्षक-शिक्षिका लगभग तीस फीट तक उछल गए। वहीं जाइलो बाइक को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार शिक्षिका क्षमारानी, शिक्षक रोहित कुमार वर्मा, जाइलो में सवार कैसरगंज कोतवाली के ग्राम पंचायत गोडडिया नंबर एक के मजरा शीतलपुरवा निवासी पवन (45) व बेटा आदित्य (5) की मौके पर ही मौत हो गयी।
कार में सवार से लोग हुए घायल
जाइलो में सवार कैसरगंज के जगनपुरवा निवासी रोहित (10), बौंडी थाने के बेहटा चूड़ामणि निवासी ननकेश गोडिया (26), कैसरगंज के जगन्नाथ महतोपुरवा निवासी प्रदीप (25), कैसरगंज के गोडहिया नंबर एक निवासी ज्ञानी (19) और हरदी थाना क्षेत्र के हरचंदा निवासी कोयली गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएची मुस्तफाबाद पहुंचाया। जहां कोयली, प्रदीप और ज्ञानी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी होने पर सीओ कैसरगंज कमलेश सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
टक्कर इतनी जोरदार की पेड़ की टहनी पर जा टंगी शिक्षिका
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय जायलो की रफ्तार बहुत तेज थी और गति तेज होने के चलते ही जाइलो अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। ग्रामीणों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के पीछे बैठी शिक्षिका क्षमारानी लगभग 30 फीट तक उछल गयी और बगल में लगे पेड़ की टहनी पर जाकर फंस गयी। शिक्षिका का वजन न सह पाने के चलते टहनी टूट गयी, जिसके बाद शिक्षिका नीचे गिरी। वहीं हादसे में दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
बारात से लौट रहे थे जाइलो सवार
कैसरगंज कोतवाली के गोडहिया नंबर एक के मजरा शीतलपुरवा निवासी अमरेश का विवाह गोंडा के परसपुर से तय हुआ था। जिसकी बारात बुधवार को शीतलपुरवा से परसपुर गई थी। जहां से बृहस्पतिवार को बारात में गए लोग जाइलो में सवार होकर वापस आ रहे थे और इसी दौरान बहराइच-लखनऊ हाइवे पर हादसा हुआ। हादसे में गंभीर रुप से घायल ज्ञानी ने बताया कि उन्हें बस टक्कर की गूंज सुनाई दी और उसके बाद जब होश आया तो वह अस्पताल में थे।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है। सीएम ऑफिस के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट जारी कर मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना जाहिर की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर इलाज करवाने के लिए निर्देशित किया है।