बहराइच। जनपद में 1005 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला गुरुवार को मतपेटी में कैद हो गया है। दो नगर पालिका परिषद व छह नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों समेत 902 सदस्य पदों के लिए मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। शाम पांच बजे तक 52.97 प्रतिशत हुआ है। अब 13 मई को मतगणना होगी।
बहराइच और नानपारा नगर पालिका के अलावा नगर पंचायत रिसिया, जरवल, कैसरगंज, मिहींपुरवा, रूपईडीहा और पयागपुर के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 103 और सभासद पदों के लिए 902 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए जिले में 121 मतदान केंद्र बनाये गए और 356 मतदान स्थल बनाए गए। इन मतदान स्थलों पर नगर क्षेत्र के 356866 मतदाताओं को मतदान करना था। इनमें से 1890387 लोगों ने ही मतदान किया। जिससे 52.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सर्वाधिक मतदान कैसरगंज नगर पंचायत में हुआ।
भ्रमणशील रहे डीएम और एसपी
नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने शहर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने मिहींपुरवा रुपईडीहा कैसरगंज पयागपुर समेत अन्य नगर पंचायतों का पूरा दिन भ्रमण करते रहे। डीएम और एसपी ने लोगों से वोट देने के बाद तुरंत अपने घर जाने की अपील की। कहा मतदान केंद्र पर मत रुकें। भ्रमण के दौरान पोलिंग एजेन्ट्स को भी हिदायत दी गयी कि वह मतदान केन्द्र के अन्दर बैठकर प्रक्रिया को देखते रहें। मतदान केन्द्र पर मौजूद सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन न ले जाने के आदेश पर सख्ती से अमल कराएं।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जहां डीएम मतदान केन्द्र के अन्दर जाकर मतदान प्रतिशत, मतदान कार्मिकों और अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रहे थे, तो वहीं एसपी मतदान केन्द्र के बाहर तैनात सुरक्षा कार्मिकों को शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी ज़ोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से स्वयं भी भ्रमण शील रहें। यह सुनिश्चित करें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस आफिसर भी बेहतर तालमेल के साथ निरन्तर भ्रमणशील रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद ने बताया कि जिले में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए ईवीएम को गल्ला मंडी में सुरक्षित रखवा दिया गया है ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए।