बहराइच। मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर मंगलवार सुबह एक यात्री चढ़ गया। इंजन पर चढ़ते ही उसने ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया। हादसे में युवक 90 प्रतिशत तक झुलस गया है। उसकी हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। ट्रेन रुकने पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। इससे कई ट्रेन भी प्रभावित हुई।
मंगलवार सुबह लगभग 8.10 बजे झांसी से गोरखपुर जा रही लोकमान्य तिलक जरवलरोड से लगभग चार किलोमीटर आगे जतौरा मिश्रनपुरवा के निकट पहुंची। सिग्नल न मिलने के कारण पायलट ने ट्रेन रोक दिया। इसी दौरान एक यात्री पायलट के पीछे इंजन के ऊपर चढ़ गया और हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया। लाइन को पकड़ते ही युवक जलने लगा और गिर पड़ा।
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमे युवक इंजन के ऊपर नजर आ रहा है। आसपास मौजूद लोगों और रेलवे कर्मियों ने उसे ऊपर देखा, तो सभी चिल्लाते हुए उसे नीचे उतरने का कहने लगे। मगर, उसने किसी की एक न सुनी और हाथों से बिजली के तार पकड़ लिया और हादसे का शिकार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह, एसआई पवन सिंह आदि ने गंभीर रूप से घायल यात्री को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य मुस्तफाबाद भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। राजेश सिंह ने बताया कि यात्री की पहचान महराजगंज जिले के थाना गुगली के ग्राम पंचायत बिशनपुर निवासी पृथ्वी (40) पुत्र चंद्रिका प्रसाद के रूप में हुई है। फिलहाल, यह पता नहीं चल सका है कि उसने ऐसा क्यों किया है।