बहराइच। रानीपुर थाना क्षेत्र में चार दिनों बाद भी अपहृत हुई दोनों किशोरियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। किशोरियों की मां ने सीएम योगी से बेटी को वापस कराए जाने की गुहार लगाई है। उधर, एसपी सिटी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित करने की बात कही है।
एसपी प्रशांत वर्मा मंगलवार दोपहर रानीपुर के इस गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार से मिले। पीड़ित परिजनों को किशोरियों की शीघ्र बरामदगी का भरोसा दिलाया है। एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह व पयागपुर सीओ आनंद कुमार राय के पर्यवेक्षण में स्वाट, रानीपुर थाने सहित चार टीमों को एसपी ने किशोरियों की बरामदगी को लगाया है। एक टीम क्लू मिलने पर बलरामपुर जिले के किसी गांव में दबिश देने गई है। महिला पुलिस ने भी आरोपियों के परिवार की तीन महिलाओं से पूछताछ की गई है। फरार आरोपियों की तलाश में उनकी रिश्तेदारियों में भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने उन सभी संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी है। जहां आरोपियों के छिपने की आशंका हो सकती थी।
वहीं किशोरियों की मां भाइयों ने मंगलवार को सीएम से इस मामले में पत्र लिखकर मदद मांगी है। मां ने लिखा है, ”बाबा मेरी बेटियां वापस दिला दो। बदमाश उठा ले गए हैं।” किशोरी की मां ने कहा कि पुलिस ने 12 घण्टे में बच्चियों की बरामदगी की बात कही थी, लेकिन 36 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, अब तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं है।
क्या है मामला?
शनिवार की शाम तीन नाबालिग चचेरी बहनें शौच करके लौट रही थी, तभी विशेष समुदाय के दबंग युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनमें से दो चचेरी बहनों को जबरदस्ती चार पहिया वाहन में लाद लिया। तीसरी ने जब विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। रविवार को इस मामले में पुलिस ने तहरीर पर इंतियाज़, मोइन, छोटकऊ और गूंजा के खिलाफ धारा 364 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस घटना के बाद से गांव का माहौल तनावपूर्ण है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से गांव में जगह-जगह पुलिस की टीम तैनात है। पुलिस 15 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही साथ पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है हालांकि घटना के कुछ ही समय बाद से दोनों के नंबर बंद हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की तीन टीमें बना दी गई हैं, जो आरोपियों की तलाश कर रही हैं। लड़कियों की कॉल डिटेल से पता चल रहा है कि वह लड़कों के सम्पर्क में थीं। अतिशीघ्र लड़कियों की बरामदगी करके घटना का खुलासा किया जाएगा और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।