बहराइच। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने कोरोना योद्धा मुख्य आरक्षी स्वर्गीय हरीराम सिंह की पत्नी कुसुम देवी के खाते में 50 लाख की एकमुश्त धनराशि स्थानान्तरित की। कलेक्ट्रेट में डीएम और एसपी प्रशान्त वर्मा ने संयुक्त रूप से सिपाही की पत्नी को धनराशि स्वीकृति आदेश की प्रति साैंपी।
रिज़र्व पुलिस लाइन में तैनात रहे मुख्य आरक्षी हरीराम सिंह की कोराेना काल में 21 अप्रैल 2021 को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। मृतक आरक्षी के लिए प्रदेश के राहत आयुक्त स्तर से 23 जनवरी 2023 को जारी धनावंटन आदेश के कालम 05 में विभाग का नाम पुलिस के स्थान पर परिवहन अंकित होने और मृत्यु की तिथि अंकित न होने के कारण भुगतान की कार्यवाही संभव नहीं हो पा रही थी। 14 मार्च 2023 को मृतक के परिजनों ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की। डीएम ने 15 मार्च को प्रदेश के आपदा राहत आयुक्त पीएन सिंह को पत्र भेजकर संशोधित आदेश जारी करने का अनुरोध किया।
जिसके बाद 15 मार्च 2023 को शाम को संशोधित आदेश जारी कर दिया गया। इसके बाद डीएम ने भी स्वीकृति आदेश जारी कर दिया। लगभग पांच घण्टे की अल्पावधि में ऐसे लम्बित प्रकरण का निस्तारण होना मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शासन स्तर से लेकर जनपद स्तर तक प्रशासनिक संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण है।