बहराइच। जनपद में चार ग्राम प्रधान व दो सदस्य ग्राम पंचायतों के उपचुनाव का नतीजा शनिवार को आ गया। कैसरगंज की देवलखा ग्राम पंचायत में आरती देवी, जरवल के हरवाटांड में मोहम्मद उमर, चित्तौरा के बनियाहारी में राकेश कुमार व मिहींपुरवा की रायबोझा ग्राम पंचायत में जाकिर अली ने जीत दर्ज की। पंचायत सदस्य के दो पदों पर अंकित व बंशीधर ने जीत दर्ज की।
ब्लॉक मुख्यालयों पर उपचुनाव की मतगणना को लेकर सुबह सात बजे ही प्रत्याशी व उनके समर्थक पहुंच गए। साढ़े सात बजे प्रत्याशियों व उनके एजेंटों को प्रवेश दिया गया। निर्धारित समय आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। कैसरगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत देवलखा के प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सूबेदार वर्मा की बहन आरती देवी ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुष्प लता मौर्या को 21 मतों से पराजित किया। उपचुनाव में आरती वर्मा को 585 तो पुष्पलता मौर्या ने 564 मत प्राप्त किए।
जरवल विकासखंड की ग्राम पंचायत हरवा टांड में हुए उप चुनाव मे मोहम्मद उमर ने बाजी मारी और उन्होंने 544 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय प्रताप सिंह को 17 मतों से हराया, अजय को 527 मत मिले। चित्तौरा ब्लॉक की बनियाहारी ग्राम पंचायत में 374 मत हासिल कर राकेश कुमार ने 134 मतों से जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर रहे सहदेव को 240 मत मिले। मिहींपुरवा की रायबोझा ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव में जाकिर अली ने जीत दर्ज की। जाकिर को 1139 मत मिले और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सूबेदार को 78 मतों से हराया।
शिवपुर की ग्राम पंचायत लौकिटा में हुए पंचायत सदस्य के चुनाव में अंकित कुमार ने 92 मत पाकर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर रहे बुद्धीलाल को 39 व सुभाष को एक मत मिला। मिहींपुरवा के चहलवा में बंशीधर ने 34 मतों से मालती देवी को शिकस्त दी है। जीत दर्ज करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसरों ने निर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्य ग्राम पंचायतों को प्रमाण- पत्र सौंपा।