मिहींपुरवा। कस्बे में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में बुधवार को साईंनाथ स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर साईंनाथ की पालकी भ्रमण झांकी निकाली गई। इसके बाद सामूहिक विवाह समारोह में नौ जोड़ों का विवाह कराया गया।
श्री राम जानकी मंदिर मिहींपुरवा में स्थित साईं नाथ मंदिर से साईं नाथ की पालकी गाजे-बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। पालकी भ्रमण के समय सैकड़ों नगरवासी, महिलाएं और बच्चों का हुजूम भजन की धुनों पर थिरकते रहे। पालकी नगर भ्रमण के बाद राम जानकी मंदिर में भजन एवं झांकी का भव्य प्रस्तुतीकरण प्रारंभ हुआ, साथ ही भंडारा का शुभारंभ हुआ। इसके बाद नौ जोड़ों का दांपत्य सूत्र बंधन एवं जय माल तथा विधि विधान से उनका विवाह समारोह संपन्न कराया गय। श्री जय अंबे जागरण मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वर वधू पक्ष के लोगों का भोजन तथा गृहस्थी के सामान की व्यवस्था मंच के संचालक अरविंद मद्धेशिया बबलू ग्राम प्रधान मिहींपुरवा द्वारा की गई।
इस दौरान हजारों क्षेत्र वासियों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया और नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। निर्धन परिवारों के लिए प्रतिवर्ष विवाह समारोह श्री जय अंबे जागरण मंच की ओर से आयोजित किया जाता रहा है। कार्यक्रम के दौरान जय अंबे जागरण मंच के तत्वाधान में भोलेनाथ की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई।
साईं स्थापना दिवस के अवसर पर अवधेश सिंह मौर्य, सुशील मद्धेशिया, अमित अग्रहरि, जुगल किशोर चौबे, सुदामा सिंह, संजय मद्धेशिया, सुरेश वर्मा, सदाशिव उपाध्याय, संतोष पोरवाल सहित काफी संख्या में कस्बे के साईं भक्त व क्षेत्रीय महिला पुरुष उपस्थित रहे ।