बहराइच। थाना जरवल रोड क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार को दो रोडवेज बसों की आमने-सामने हुई भिड़ंत हो गईं। स हादसे में दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। भीषण हादसे में दोनों बसों के चालकों सहित लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है।
क्षेत्र के सीएचसी मुस्तफाबाद के निकट चुरईपुरवा गांव के पास बहराइच से लखनऊ (बलरामपुर डिपो UP 47 T 2518) गोंडा डिपो (UP 43 T 4331) लखनऊ से गोंडा जाते समय दो रोडवेज बस आपस मे टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, एसएचओ राजेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों बसों में फंसे घायलों को ग्रामीणों की मदद से निकलवा कर मुस्तफाबाद सीएचसी भेज दिया गया। साथ ही गोंडा डिपो का चालक क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया था। उसे लोहे की राड की मदद से केबिन तोड़कर निकाला गया।
हादसे में घायल बलरामपुर जिले के इकबाल (62), नगर कोतवाली के मानकोट निवासी श्रीराम मौर्य (70),सिविल लाइन निवासी प्रेमचन्द्र शर्मा (59), स्टेशन रोड निवासी बाल अहमद, देहात कोतवाली के घुघुरपुर निवासी विनोद यादव ढोढरी निवासिनी फर्जाना, महाराजगंज तराई थाने के कौवापुर निवासी नईम अहमद, गोंडा जिले के धानेपुर थाने के तिवारी पुरवा निवासी अमर सिंह (35), परसपुर थाने के सम्भलपुरवा निवासी अतुल सिंह, गौरीगंज निवासी नारायण मिश्रा, लखनऊ के थाने व मुकाम निवासिनी वजीरगंज मधु चौहान, बहराइच के जरवलरोड थाने के जरवल कस्बा निवासिनी छेदाना, बाजदारी निवासी शकील अहमद, कैसरगंज थाने के हिन्दूपुरवा निवासी सुशील कुमार गुप्ता, बच्चाराम मौर्य, अनभापुर निवासी सुरेश कुमार आदि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जबकि हादसे में लगभग इतने ही लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य मुस्ताफाबाद में भर्ती कराया गया है। तीन गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।