बहराइच। साल 2022 खत्म होने वाला है। जनपदवासियों ने नए साल को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालाँकि नए साल के जश्न में हुड़दंग मचाना या फिर उपद्रव मचाना आपको भारी पड़ सकता है। डीएम ने सचेत किया कि पार्टी के दौरान नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को जिलाधिकारी ने डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न लॉज, होटल्स, रिसार्ट, मैरिज लॉन व्यवस्थापकों और स्वामियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि किसी भी पार्टी एवं आयोजन में हुड़दंग नहीं होना चाहिए। विशेषकर महिलाओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। पार्टी में शराब पीकर कर हुड़दंग, स्टन्ट जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से डीएम द्वारा ब्रीथ एनलाइज़र का प्रयोग करने की भी सलाह दी गई। हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ शासन की ओर सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही किसी भी दशा में डीजे के इस्तेमाल में सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पार्टियों में मेहमानों की संख्या के अनुसार वाहनों की पार्किंग के माकूल बन्दोबस्त किए जाए। किसी भी दशा में पार्टी में आमंत्रित लोगों द्वारा बेतरतीब वाहन खड़े करने से जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिष्ठानों के CCTV कैमरों को चेक कर उन्हें प्रत्येक दशा में क्रियाशील होना चाहिए।
डीएम ने निर्देश दिया कि आयोजन स्थल की क्षमता से कम संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जाए तथा संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन भी किया जाय।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया आदि लोग मौजूद रहे।