रिसिया(बहराइच)। रिसिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को क्रॉसिंग के दौरान दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई। चालकों के सूझबूझ से दोनों ट्रेनें टकराने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया। एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें देख यात्री भी हैरान रह गए। स्टेशन कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। मामले की जांच की जांच कराई जा रही है।
नेपालगंज रोड के रुपईडीहा से बहराइच जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या (05360) के रिसिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 8:38 बजे है। यह ट्रेन समय पर आकर रिसिया रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक नंबर 3 पर खड़ी थी। इधर, बहराइच से चलकर मैलानी जाने वाली ट्रेन (05361) को रिसिया रेलवे स्टेशन पर 8:44 बजे पहुंचना था। यह ट्रेन भी बहराइच रेलवे स्टेशन से गंतव्य के लिए समय से रवाना हुई लेकिन ये ट्रेन भी रिसिया रेलवे स्टेशन की लाइन नंबर 3 पर ही पहुंच गई।
ट्रेन 05360 के चालक ने उसी ट्रैक पर आ रही गाड़ी को देखकर अपने इंजन की लाइट ऑन की और झंडी लेकर दौड़ पड़ा। जिसे देखकर 05361 के चालक ने फौरन ट्रेन रोक दी। ट्रेन रूकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और स्टेशन पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी।
इस घटना से स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। करीब डेढ़ घंटे तक एक ही ट्रैक पर गाड़ियां खड़ी रही, दोनों गाड़ियों के चालक और स्टेशन अधीक्षक ने अपना अपना मेमो लिखा। इसके बाद आपके चालक ने गाड़ी को बैक कर पुनः एक नंबर के ट्रैक पर गाड़ी लाई। तब जाकर यात्रा सुचारू हो सकी। 2 घंटे तक दोनों गाड़ियों स्टेशन पर खड़ी रही।
स्टेशन अधीक्षक रिसिया हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि पॉइंटमैन पवन कुमार रावत एक नंबर लाइन की चाबी ले गया था लेकिन मानवीय त्रुटि के चलते तीन नंबर लाइन बन गई। जिससे तीन नंबर पर पहले से ही खड़ी ट्रक पर दूसरी ट्रेन आ गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।