रामपुर। यूपी के रामपुर के गंज थाना की पुलिस ने सपा विधायक अब्दुल्ला आजम और तीन पत्रकारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोप है कि अब्दुला आजम सपा कार्यकर्ताओं का झुंड बनाकर मीडिया कर्मियों के साथ आ रहे थे, ताकि फर्जी मतदाताओं को पुलिस चेक न कर सके।
रजा डिग्री कॉलेज के पास रहने वाले नदीम खां ने अब्दुल्ला आजम, राजस्थान पत्रिका के पत्रकार विकास सिंह और अंकुर प्रताप सिंह, न्यूज टाइम नेशन के पत्रकार शाहबाज व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नदीम का आरोप है कि वो 5 दिसंबर को अपना वोट डालने के लिए रजा डिग्री कॉलेज के बूथ पर गए थे। उसी दौरान विधायक अब्दुल्ला आजम कार्यकर्ताओं का झुंड बनाकर मीडिया कर्मियों को साथ लेकर रजा डिग्री कॉलेज के बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंचे।
कार्यकर्ताओं का झुंड लेकर वो मतदान केंद्र पर इसलिए पहुंचे थे कि फर्जी वोटिंग कराई जा सके। इन लोगों के पास न तो मतदाता पहचान पत्र था और न ही मतदान की पर्ची। पुलिस ने जब उनको रोका तो उनके साथ आए मीडिया कर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और पुलिस को धमकी दी कि वीडियो वायरल कर तुमको निलंबित कराएंगे।
नदीम का आरोप है कि जब वो अपना वोट डालने गए तो अब्दुल्ला आजम के साथ आए लोगों ने उनसे उनका पहचान पत्र मांगा। इस पर उन्होंने कहा कि मैं आपको क्यों दिखाऊं। आरोप है कि इस पर अब्दुल्ला के साथ आए लोगों ने उनके साथ धक्कामुक्की और गाली-गलौज की और रजा डिग्री कॉलेज के गेट से बाहर निकाल दिया।
अब्दुल्ला आजम ने भी गाली-गलोज की और कहा कि तुम भैंसे जैसे लगते हो, मैं तुम्हारा अपनी सरकार में पुलिस से एनकाउंटर कराने वाला था। उनका कहना है कि जब वो डिग्री कॉलेज से बाहर आए तो उनको उनके दोस्त मेहरबान अली और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुतीउर्रहमान खां बब्लू मिल गए। आरोप है अब्दुल्ला आजम ने मेहबान अली और मुतीउर्रहमान के साथ भी अभद्रता की। मुतीउर्रहमान खां ने जब उनको समझाना चाहा तो उनको धमकी दी। इसके बाद वो अपने साथियों के साथ चले गए।
तहरीर के आधार पर गंज थाना की पुलिस ने सपा विधायक अब्दुल्ला आजम, तीन पत्रकारों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 171 (ग), 323, 504, 506, 332 और 188 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी डॉ. संसार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गौरलतब है कि पांच दिन पहले नदीम खां की मां ने भी आजम खां के खिलाफ महिलाओं के बारे में अमर्यादित बातें करने और भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज कराया था।