बहराइच। मोतीपुर रेंज से लगे सोमईगौढ़ी गांव के पास बहन के साथ लौट रहे बालक पर बुधवार शाम तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुआ बालक को खेत में खींचकर ले जाने लगा। बचाने दौड़ी बहन पर भी तेंदुआ झपट पड़ा। शोर मचाने पर जब तक गांव के लोग पहुंचे बालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने किशोर के शव को गन्ने के खेत से बरामद किया है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सोमई गौडी के मजरा मनोहर पुरवा गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी लवकुश यादव (7) पुत्र राम सुमेर बुधवार को पांच बजे अपनी बहन के साथ खेत में गन्ने की पत्ती लेने गया था। तभी तेंदुआ खेत में घात लगाए बैठा था। तेंदुआ लवकुश को खींचकर गन्ने के खेत में ले जाने लगा। भाई को बचाने के लिए बहन ने कोशिश की तो उस पर तेंदुआ उलट पड़ा।
बहन शोर मचाती हुई घर पहुंची। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिवार के लोगों ने खोजबीन करते हुए वन कर्मी भी मौके पर पहुंचे। बालक का शव गन्ने के खेत से बरामद कर लिया गया। हालांकि परिजनों की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई है।
सूचना पर मोतीपुर पुलिस व रेंजर महेंद्र मौर्य टीम के साथ पहुंचे। वन विभाग की टीम तेंदुए का लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। पीड़ित परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। तेंदुए के हमले में बच्चे की मौत से गांव के लोग डरे हुए हैं।