बहराइच। वाराणसी के लिए दौड़ने वाली इंटरसिटी ट्रेन का संचालन करीबन तीन माह के लिए बंद कर दिया जाएगा। गोंडा से वाराणसी के बीच इंटरसिटी ट्रेन का नौ अगस्त से संचालन शुरू किया गया था। जिसके बाद इसका विस्तार करते हुए 22 अगस्त से बहराइच से संचालन शुरू हुआ था।
इंटरसिटी ट्रेन का संचालन दो दिसम्बर से आगामी 28 फरवरी 2023 तक बंद रहेगा। रेलवे द्वारा कोहरे के कारण ट्रेन को बंद करने का फैसला लिया गया है। इंटरसिटी ट्रेन के संचालन से जिलेवासियों को काफी राहत मिली थी, हालांकि यह राहत काफी दिन तक यात्रियों को नहीं मिल सकी। बीच-बीच में किसी न किसी कारण से ट्रेन का संचालन रोका गया।
यात्रियों की जेंब होगी ढीली
बहराइच से वाराणसी के लिए सीधे सिर्फ दो ही बसें हैं। एसी जनरथ बस शाम 6:00 बजे रवाना होती है और रोडवेज बस शाम 07:30 बजे रवाना होती है। इसके बाद कोई बस सीधी सेवा के लिए नहीं है। तीन माह ट्रेन बंद होने से यात्रियों की जेंब ढीली होगी।