मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में एक टीचर ने स्कूल के 3 छात्रों पर छेड़खानी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने समेत फब्तियां कसने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में तीन छात्रों समेत एक छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना किठौर के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज में छात्र क्लास के अंदर टीचर को “आई लव यू” बोलते हुए वीडियो बनाते हैं। टीचर अपना चेहरा ढकती है, पास में बैठी छात्राएं हंसती नजर आ रही हैं। एक और वीडयो में इसी तरह की टिप्पणी करते हैं, जिसे टीचर नजरअंदाज करती हुई आगे बढ़ जाती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद टीचर ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
टीचर का आरोप है कि स्कूल में 12वीं कक्षा के तीन छात्र अमन, कैफ, अतश काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं। इन तीन छात्रों के साथ अमन की बहन शगूफा भी शामिल है। टीचर का आरोप है कि 12वीं क्लास के तीन छात्र कई दिनों से उसे परेशान कर रहे हैं। तीनों छात्र अश्लील कमेंट करते हैं और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हैं। कई बार उनको समझाया, लेकिन वह बार-बार ट्रोल करते हैं।
महिला टीचर ने शिकायत पत्र में कहा कि तीनों छात्र उसको उल्टे सीधे नामों से पुकारते हैं। यहां तक कि तीनों छात्रों ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए ‘आई लव यू’ तक कहा और वह वीडियो वायरल कर दिया। छात्रों की इस शर्मनाक हरकत से उसका सामाजिक और पारिवारिक जीवन खराब हो रहा है। वीडियो वायरल होने से उसकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है और वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुकी है। इसके चलते उसके व्यवहार और रिश्ते पर भी असर पड़ा है। साथ ही वह छात्रों की इस हरकत से डिप्रेशन में चली गई है। इन लड़कों में मेरी जिन्दगी बर्बाद कर दी है।
सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि टीचर की शिकायत पर आरोपी तीनों छात्रों पर आईटी एक्ट उल्लंघन और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की बहन से भी पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।