बहराइच। जिले स्वास्थ्य व्यवस्था किस कदर गर्क में जा रही है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भले ही डॉक्टर दिखाई ना दे लेकिन आवारा जानवर दिन-रात बेखौफ मंडराते देखे जा सकते हैं।
बहराइच स्थित मेडिकल कॉलेज के जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में एक आवारा सांड अचानक गेट से अंदर दाखिल हो गया और मरीज व तीमारदारों के बीच से होता हुआ वार्ड तक पहुँच गया। सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमे इमरजेंसी वार्ड के गेट पर तैनात कर्मी भी केवल नजारा देखने में लगा है।
वहीं अचानक आए सांड से लोग सहम गए और वहां पर भगदड़ मच गई लोग अपने मरीजों को छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि अस्पताल प्रशासन का कोई कर्मी ऐसा नहीं दिखा जिसने उस सांड को रोकने का प्रयास भी किया हो।
जिला अस्पताल में इस तरह की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अस्पताल के परिसर में आवारा जानवरों घूमते नजर आ चुके हैं। अस्पताल परिसर में सांड के हमलों से अब तक कई लोग घायल भी हो चुके हैं। बीते कुछ महीने पहले एक वृद्ध को तो आवारा सांड की वजह से अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन आवारा जानवरों पर लगाम लगाने में नाकाम रहा है।