कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में टाटमिल स्थित रॉयल गार्डेन में शुक्रवार रात हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से बाउंसर मोहम्मद सादिक कुरैशी की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को भाजयुमो के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष रामजी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी फरार हैं।
हरबंशमोहाल के सुतरखाना निवासी भाजपा नेता रामजी गुप्ता के छोटे भाई रजत की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह में रशियन युवतियां डांस कर रही थीं, उनकी सुरक्षा के लिए बाउंसर सादिक की टीम को तैनात किया गया था।इस दौरान बीजेपी नेता रामजी गुप्ता व उनके साथी पंकज तिवारी व आशू ने युवतियों संग डांस करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान रामजी गुप्ता के असलहे से निकली गोली ने सादिक की पीठ और पसलियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी।
मीरपुर कैंट निवासी मोहम्मद सादिक जिम संचालक भी थे। एक बार मिस्टर यूपी और सात बार मिस्टर कानपुर रहे मोहम्मद सादिक अपने पिता गुलजार की मौत के बाद वही पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था। परिवार में पत्नी आश्मा के अलावा दो बेटियां आरफा और आयरा हैं। सादिक के भाई का कहना है कि वह अपना खर्चा चलाने के लिए रात में कभी-कभी बाउंसर की ड्यूटी कर लेता था।
सादिक के भाई साजिद का आरोप है कि जहां डांसर डांस कर रहे थे वहीं पर आरोपी रामजी और उनके साथी हर्ष फायरिंग कर रहे थे, जिसको रोका गया तो आरोपियों ने सादिक को गोली मार दी क्योंकि इस दौरान उनकी थोड़ी बहस हो गई थी।
वहीं रेलबाजार थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को 12:20 बजे घटना की सूचना दी गई थी। गोली किसने चलाई यह गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज के जरिए पता कराकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस ने शनिवार को रामजी को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने शनिवार को सादिक का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के हवाले कर दिया।